Posts

Showing posts from September, 2019

बाल गीत:-'भारत देश हमारा है'

Image
यह भारत देश हमारा है, हमे प्राणो से भी प्यारा है। हम तो नन्हे मुन्ने बच्चे है, हम मन के बड़े सच्चे है। हम मिल जुलकर रहते है, हम देश की गाथा कहते है। यह भारत देश हमारा है, हमे प्राणो से भी प्यारा है।।

कितना बदल गये हो तुम

Image
इंतजार किया जी भर कर उनसे मिलने की कोशिश भी की, कहाँ रह गये वो जिन्होने हर वादा निभाने की कसम भी ली। आसान भी तो नही है सूर्य की किरणों की तरह बिखर जाना, खुद की खुशियों को न्यौछावर कर दूसरो को खुशी दे जाना। माना बहुत व्यस्त है जिन्दगी की उलझनों मे वह आजकल, पर कहाँ रह गये जो मुझे याद करते थे हर दिन हर पल। शायद खुशी मिलती होगी तुम्हे मुझे यूं तड़पता हुआ देखकर, मेरा क्या?तुम खुश रह लो मुझे दुनिया मे तन्हा छोड़कर। बोलो मिट गयी है यादे या भुलाने की कोशिश मे लगे हो तुम, क्या?अब भी न मनोगे कि कितना ज्यादा बदल गये हो तुम। रचनाकार:- अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'

दीदार

Image
बहुत तारीफ़ सुनकर आया हूँ मै तेरे शहर में .... सुना है दिन मे भी यहाँ चांद का दीदार होता है।

मुलाकात

मुलाकातो के दौर अब कुछ कम पड़ गये है। मेरे दोस्त!दुनियादारी मे व्यस्त हो गये है।।