Posts

Showing posts from November, 2019

जुगनू

Image
गरीब की कब्र पर कहाँ कब दीप जलते है, रेगिस्तान मे आसानी से कहाँ फूल खिलते है। चांद-तारो की ख्वाहिश तो महल वाले रखते है, हम जुगनू है अपनी फिज़ाओ के....हम तो खुद से ही खुद को रोशन रखते है।।

मुकर गये हो तुम

Image
जरूरत पड़ने पर आज मुकर गये हो तुम, जमाने की तरह कितना बदल गये हो तुम।  दोस्त!ये मंजर भी गुजर जायेंगे किसी तरह से, पर आज चुप रहकर बहुत दर्द दे गये हो तुम।।

याद आती है

Image
छिपे हुये दर्द को आज ताज़ा किया है उसने, दिल को बहुत बेकरार फिर से किया है उसने। याद उसकी आती है हर पल तो आने दो यारो... कसम देकर अपनी मजबूर भी तो किया है उसने।।

मेहनतकश औरत

Image
खुशियाँ किसी तख्तोताज की मोहताज़ नही होती, धन दौलत ही खुशियों का प्रतिमान नही होती।  होठों पर मुस्कान गरीब के भी सज सकती है,  खुशियाँ सिर्फ अमीरो की जागीर नही होती।  मेहनतकश औरत के चेहरे पर पसीना भी जंचता है,  खूबसूरती सिर्फ पाउडर और लिपिस्टिक मे नही होती।  सुनहरे ख्वाबों के समन्दर बसते है चमकीली आँखो मे,  बह न जाये इसी डर से बेवक़्त इनसे बरसात नही होती।  पसीने की बूंदे सजती है ललाट की लालिमा बनकर,  माथे की बिन्दिया ही केवल सच्चा श्रृंगार नही होती। खुशियाँ किसी तख्तोताज की मोहताज नही होती।।