Posts

Showing posts from August, 2019

One liner

Image
बहुत मशहूर है तुम्हारे शहर का शोरगुल।  साहब!कही इसमे तुम हो न जाना गुम।।

लघुकथा-'प्रतियोगी प्रेम'

आज उसका फोन आया।उधर से आवाज आयी कि बाबू बहुत याद आ रही है।समर ने बड़े प्यार से अपनी प्रेयसी प्रतिमा से बात की और बाद मे फोन रखते हुये,समर सोचने लगा कि आज कई दिनो बाद प्रतिमा ने उससे बात की। जो दिन-रात उससे बातें करती थी,साथ घूमती फिरती थी और हर पल उसे ही याद करती थी।आज तनिक-सी बात पर गुस्सा होकर कई दिनो तक बातें नही करती है।                                 शायद...वह बदल गयी थी या समय या फिर खुद मै? प्रतिमा भूगोल प्रवक्ता पद पर चयनित होकर अपने भैय्या और भाभी के साथ लालपुर मे रहने लगी थी।जिसके कारण वह समर को टाईम नही दे पाती थी।समर आज भी दिल्ली मे रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इस कारण जब उसे टाईम मिलता तब वह फोन प्रतिमा को करता था।पर वह कभी कभी ठीक से बात न करती और आये दिन उस पर उल्टा गुस्सा भी हो जाती थी।  समर घर से कोचिंग के लिए बाइक से निकला और फिर सोचने लगा कि वह प्रतिमा से इतना प्यार करता है।उसे तो समझना चाहिये कि उसका समर बेरोजगार है,दिन-रात पढ़ायी करता है।इसलिये उसे तनिक सा टाईम दे देना चाहिये ताकि मै भी जिन्दगी की सारी उलझने थोड़ी देर के लिए भूलकर तनिक खुश हो

अभिषेक

Image
'हाँ हम स्कूल चलेंगे जहाँ हम खूब पढेंगे।' अपनी इन पंक्तियों से पीलीभीत जिले के अमरिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लदपुरा मे शिक्षा की अलख जगाने वाले मूलरूप से तहसील महोली के ग्राम अल्लीपुर बंडिया के निवासी अभिषेक कुमार कर्मठ शिक्षक व लेखक है। जिन्होने अपनी स्वरचित कविताओं से 'स्कूल चलो अभियान' मे अपना पूर्ण सहयोग किया है।इसी के साथ बच्चों को स्वास्थ्य,स्वच्छता व शिक्षा के प्रति अपनी कविताओं से जागरुक किया है तथा देश प्रेम की भावना को जाग्रत किया है। आपने अंग्रेजी वर्णमाला का सरलता से ज्ञान कराने के लिए व लूडो के माध्यम से विटामिन की जानकारी से सम्बंधित खेल शिक्षण विधि पर आधारित नवाचारों को भी बनाया और अपनाया है।इससे आपने बाल केंद्रित शिक्षा को साकार किया है। आप द्वारा नवाचार के रूप मे एक 'मैजिकल बैग' भी बनाया गया है,जिसमे विषय वस्तु से जुड़ी हुई चीजे कक्षा मे लेकर बच्चे कौतूहलपूर्वक देखने लगते है और धीरे-धीरे जब थैले से वस्तुयें निकालकर आप पढ़ाना चालू करते है तब बच्चे आसानी से कठिन से कठिन विषय को आसानी से समझ जाते है। आप द्वारा महीने मे शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वा