हम स्कूल चलेंगे

हम स्कूल चलेगे जहाँ हम खूब पढेंगे, सीखेगे अच्छी बाते और पायेंगे ज्ञान, पढ़ लिखकर हम बनेंगे अच्छे और महान, हाँ,हम स्कूल चलेंगे जहाँ हम खूब पढेंगे। प्रार्थना सभा मे मिल गाएंगे राष्ट्रीय गान, सबको बतायेंगे कि है मेरा भारत देश महान, हाँ,हम स्कूल चलेगे जहाँ हम खूब पढेंगे। पढेंगे हिन्दी,अंग्रेजी,संस्कृत और विज्ञान, पायेंगे गुरूजन से गणित का सारा ज्ञान, हाँ,हम स्कूल चलेंगे जहाँ हम खूब पढ़ेगे। हम प्रेम और भाईचारा से रहना सीखेंगे, भूल से भी आपस मे न हम कभी लडेंगे, हाँ,हम स्कूल चलेगे जहाँ हम खूब पढेंगे। हाँ,हम स्कूल चलेंगे जहाँ हम खूब पढेंगे।। रचनाकार:- *अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'*