बाल पहेली

बाल पहेली- बूझों तो जाने 

 1. मोटर,साइकिल या हो कार, मेरे बिना सभी बेकार। गोल-गोल मेरा आकार, गली ,सड़क करुँ मै पार। 

 2. फूल - फूल मंडराती हूँ , तनिक बात उड़ जाती हूँ । रंग- बिरंगी पंखों वाली, मैं तो रानी बड़ी सयानी। 

 3. उछल- कूद मैं करता हूँ, कुतर- कुतर सब खाता हूँ । बिल्ली मौसी से डरता हूँ, मैं बिल के अंदर रहता हूँ। 

 4. धूल- धूप से आँखों को बचाता, सतरंगी यह दुनिया दिखलाता। बुढ़ापे मे जो कभी धुधला दिखता, रोशनी बढ़ाने मे यह काम आता। 

 रचनाकार:- अभिषेक शुक्ला शिक्षक,सीतापुर 

 उत्तर- 1.पहिया 2.तितली 3.चूहा 4.चश्मा

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी