मीना मंच
लेख- यूनीसेफ़ परिकल्पना: मीना की दुनिया यूनीसेफ की एक परियोजना के तहत देश के कई राज्यों में पहले उच्च प्राथमिक फिर प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। मीना को केन्द्रीय पात्र बनाकर कई कहानियों तथा फिल्मों की रचना भी की गई है। मीना मंच का गठन कैसे? मीना मंच में 20 छात्राएं सदस्य होती हैं। जिसमें से पांच छात्राओं की कार्यकारिणी समिति गठित होती है। उसी में से एक अध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष एवं दो सदस्य होते हैं। कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। अब प्रश्न यह उठता है कि मीना कौन है?? बालिकाओं के मुद्दों को सरल एवं सहज रूप से समझने के लिए मीना नाम की लड़की का एक काल्पनिक चरित्र बनाया गया है। प्रत्येक वर्ग एवं समाज की बालिकाएं स्वयं का इससे जुड़ा महसूस कर सकती है। मीना एक उत्साही और विचारवान किशोरी है। जिसमें उमंग,उल्लास,सामाजिक बाधाओं के विरुद्ध लड़ने का जज्बा रखती है और समस्या समाधान हेतु किसी से बातचीत करने में हिचकिचाती नही है। मीना अपने माता-पिता, दादी, भाई राजू और बहन रानी के साथ रह...