मिशन शिक्षण संवाद
'मिशन शिक्षण संवाद' ने किया है बेसिक शिक्षा का उत्थान,
कर्मठ शिक्षकों को इस मंच से मिला है उचित सम्मान।
नवाचारों का सब कर प्रयोग बढ़ाते है बच्चों का ज्ञान,
बेसिक शिक्षा को सबके प्रयास से मिली है नयी पहचान।
शिक्षक अपने नवाचारों को 'मिशन' से साझा करते है,
जिन्हे अन्य सभी शिक्षक अपने स्कूल मे लागू करते है। पाठ्यसहगामी क्रियाओं को भी 'मिशन' ने अपनाया है,
योग व खेल क्षेत्र मे बच्चों को निपुण बनाया है।
कुछ शिक्षक पाठ्यक्रम पर अधारित कविताये लिखते है,
जिन्हे मिशन के 'काव्यान्जलि' स्तम्भ को समर्पित करते है।
बच्चे लयबद्ध रचनाओ से विषयवस्तु का ज्ञान सब पाते है,
Comments
Post a Comment