अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

'सुन लो अभागिन माँ की वेदना!क्यों मर गयी सबकी संवेदना? जिस गुड़िया को कभी न डांटा,गलती से भी न मारा चाटा।
उसे दरिन्दो ने नोच लिया,अंग भंग करके तेज़ाब से जला दिया, 
इस पर भी जालिमो का मन ना भरा तो कुत्तों के आगे फेक दिया।
ऐसे नर पिशाचों को बोलो क्या दंड दिया जाये? 
क्या इस कुकृत्य के लिए उन्हे यूं ही छोड़ दिया जाये? समाज,सरकार और प्रशासन क्या अब भी यूं ही मौन रहेगा? 
दुष्ट दुराचारियो को फिर बेटियों को नोचने का अवसर देगा? 
समझ नही आता क्यो कुछ लोग इनके बचाव मे आगे आते है? फिर क्यो मिल सब 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा लगाते है?
प्यारी ट्विंकल बिटिया रानी!अब तुम वापस जुल्मी संसार मे न आना। 
सुन लो अभागिन माँ की वेदना!क्यो मर गयी सबकी संवेदना?'

 Plz share it

#justice 4 Twinkle 
👉गुनहगारों को फाँसी दो,फाँसी दो।

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

एक दूजे का साथ