नन्ही मॉडल
'बेफिक्र बचपन और जिन्दगी है न्यारी,
थोड़ी शरारत और सावली सूरत है प्यारी।
मम्मी की गुड़िया और पापा की दुलारी,
रहती उनके दिल मे बनकर राजकुमारी।
ख्वाहिशे हुई है पूरी चाहे जितनी हो गरीबी,
भूल से भी माँ बाप ने न जाहिर की मजबूरी।
जिन्दगी के बंजर रैम्प पर वह कैटवॉक करती,
यह नन्ही सी मॉडल सबको है नि:शब्द करती।'
रचनाकार:-
अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'
नोट:-फोटो साभार फेसबुक
Comments
Post a Comment