प्राथमिक विद्यालय लदपुरा
शीर्षक:-'प्राथमिक विद्यालय
लदपुरा'
बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने,
आर.टी.ई. ऐक्ट(2009) को अपनाया है।
6 से 14 आयु वर्ग तक के बच्चो को,
नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार दिलाया है।
पीलीभीत के अमरिया ब्लाक मे स्थित,
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा
सबसे न्यारा है।
इंचार्ज अध्यापक श्री अभिषेक कुमार शुक्ला जी ने,
अपने कुशल नेतृत्व से विद्यालय परिवेश सुधारा है।
टी.एल.एम,नवाचार का नित कर प्रयोग,
नैतिक शिक्षा से बच्चों का भविष्य संवारा है।
विद्यालय के सभी शिक्षको ने मिलकर,
ग्रामीण क्षेत्र मे ज्ञान का दीप जलाया है।
बच्चों को यह विद्यालय बहुत ही पसंद आया है।
'खूब पढ़े,आगे बढ़े' सबने यह मूलमंत्र अपनाया है।।
Comments
Post a Comment