करवा चौथ #हास्य
उनकी भी अब पूजा होगी।
हमेशा से तो है सुनते आये,
कल जिल्लत थोड़ी कम होगी।
अपनी उम्र बढवाने हेतु फिर
अच्छे उपहार भी देना होगा।
कुछ नए नवेले जोड़ो मे से,
पत्नी करवा व्रत रखे इसलिये
पति को भी भूखा रहना होगा।
चांद निकलते ही उम्र बढ़ेगी,
फिर जोरू कुछ भी ना सुनेगी।
सब पतियो को ही सहना होगा,
फिर साल भर चुप रहना होगा।
#हास्य रस पर आधारित
नोट:-दिल पर न ले।
Comments
Post a Comment