अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'

सीतापुर के लाल ने बढ़ाया पूरे विश्व मे जिले का मान ....
पिट्सबर्ग अमेरिका से प्रकाशित विश्व प्रसिद्ध  द्विभाषिक मासिक पत्रिका 'सेतु ' मे अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर' की काव्य रचना "आजादी के मतवाले" अगस्त माह के अंक मे पेज संख्या 33 पर प्रकाशित हुई है जो कि अत्यन्त ही गौरव की बात है।
अभिषेक शुक्ला जी की मातृभूमि ग्राम बंडिया पोस्ट सआदतनगर जिला सीतापुर है।आप नवोदित साहित्यकार है।आपकी रचनाये अमर उजाला,काव्य सागर व अन्य कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं मे प्रकाशित हो चुकी है।आपकी रचनाये युवा पाठको को अत्यधिक पसंद आती है।आपने अपने सहित्यिक योगदान से अपने जिले का मान बढ़ाया है।

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी