फैशन


'बोलो अब यह कैसा जमाना आ गया है,
पश्चिमी सभ्यता का पूरा नशा छा गया है।
भूल बैठे है हम सब भारतीय परिधानों को,
विदेशी कपडों का इतना मज़ा आ गया है।
दम्भ,ब्राण्ड और आधुनिकता के चक्कर मे,
कैसा यह नग्नता का परिवेश आ गया है?
फैशन करना बिल्कुल भी बुरी बात नही है,
फिर भी दिखे अंग ये बात सही नही है।
पहनने को चाहे पहन लो कुछ भी मगर,
बचा रहे स्वाभिमान इतनी रखो फिकर।
शालीनता से बढ़कर कोई गहना नही होता,
उठे जो कोई सवाल यह सही नही होता।'
नोट:-चित्र साभार फेसबुक

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी