चुनाव परिणाम

राजनीति के चक्कर मे न जाने कितने आपस मे रूठ गये,
दल-दलो के दलदली रणनीति से अपने भी कुछ दूर हुये। 
चुनाव परिणाम आते ही नेता तो गठबंधन कर लेगे, 
कुर्सी के चक्कर मे मिलकर अपना काम सब कर लेंगे। 
मौका मिला तो इस दल से उस दल मे परिवर्तन कर लेंगे, 
पाँच साल बैठकर वह फिर सत्ता का सब सुख लेंगे। 
तुम भी नेताओं की तरह कुछ तो समझदार बन जाओ, 
सब राग द्वेष भूलकर अपनो के गले फिर लग जाओ।।

रचनाकार:- अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी