उदन्त मार्तण्ड

'उदंत मार्तण्ड' है हिन्दी पत्रकारिता की आधारशिला,
'प्रथम हिन्दी समाचार पत्र' होने का इसको मान मिला।
पण्डित युगुल किशोर शुक्ल ने था इसको प्रारंभ किया,
अपनी प्रतिभा व निजी संसाधनो से इसका सम्मान किया।
'30 मई 1826' को इसका प्रथम अंक प्रकाशित हुआ,
इसमे 'मध्यदेशीय भाषा' का ओज प्रस्फुटित हुआ।
यह पत्र 'पुस्तकाकार' मे कलकत्ता से छपता था,
पूरे देश मे लगभग 500 प्रतियों मे बिकता था।
डेढ़ वर्ष मे 'उदंत मार्तण्ड' के 79 अंको का प्रकाशन हुआ,
यह पत्रकारिता क्षेत्र मे 'मील का पत्थर' साबित हुआ।
'उदंत मार्तण्ड' के कारण पण्डित युगुल किशोर शुक्ल याद किये जाते है,
'30 मई' को हम सब मिलकर 'हिन्दी पत्रकारिता दिवस' मनाते है।"

आप सभी को 'हिन्दी पत्रकारिता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं...
रचनाकार:-
अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी