चौधरी चरण सिंह-'द रियल जाट'
23 दिसम्बर 1902 को 'चौधरी चरण सिंह' का जन्म हुआ,
जिला गाज़ियाबाद संग देश को सच्चा सिरमौर 'जाट' मिला।
पिता श्री मीर सिंह ने इनको नैतिक मूल्यों का ज्ञान दिया,
गरीब किसानो के शोषण के खिलाफ आपने आवाज उठाई, इसीलिये 'किसानो के मसीहा' के रूप मे दुनिया मे पहचान पाई। हिंडन नदी पर नमक बना 'सविनय अवज्ञा आन्दोलन' मे साथ दिया,
उत्तर प्रदेश के बन मुख्यमन्त्री 'लेखपाल' पद का सृजन किया।
केंद्र सरकार मे बन गृहमंत्री 'मंडल और अल्पसंख्यक आयोग' की स्थापना की,
भारत के बन वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री 'नाबार्ड' की स्थापना की।
जुलाई 1979 मे इस 'यशस्वी जाट' ने प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया,
जिस कार्य मे मिलकर कांग्रेस(यू) और समाजवादी पार्टियो ने साथ दिया।
'29 मई' को उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हे स्मरण करते है, उस 'धरापुत्र' को हम भारतवासी मिलकर कुसुम अर्पित करते है।
रचनाकार:-
रचनाकार:-
अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'
Comments
Post a Comment