विनायक दामोदर सावरकर
भारतवासियों के लिए आज भी सच्चे प्रेरणास्रोत,
अपनी देश सेवा से किया सबको ओतप्रोत।
देश की आजादी के लिए कई क्रांतिकारी गतिविधि चलायी,
अपने चिन्तन और लेखन से ब्रिटिश शासन की जड़े हिलायी। हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद के विस्तारक है माने जाते,
विनायक दामोदर सावरकर इसीलिये है पूजे जाते।
नासिक षणयंत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,
ब्रिटिश सरकार ने काला पानी की सजा सुनाई।
धर्मांतरण के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई,
आपने 'हिन्दू नास्तिक' के रूप मे थी पहचान पाई।
आपने 'अभिनव भारत' नामक क्रांतिकारी संगठन बनाया,
धर्मांतरण के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई,
आपने 'हिन्दू नास्तिक' के रूप मे थी पहचान पाई।
आपने 'अभिनव भारत' नामक क्रांतिकारी संगठन बनाया,
अपने प्रयास से आजादी का अलख जगाया।
बम्बई के प्रसिद्ध 'पतित पावन मन्दिर' के संस्थापक आप ही है माने जाते,
'द इन्डियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस' पुस्तक से हम इतिहास की जानकारी है पाते।
रचनाकार:-
Comments
Post a Comment