कदर कर लो यारो

"ईश्वर ने जो दिया है उसकी कदर कर लो यारो,
सम्भाल लो जिन्दगी इसकी फिकर कर लो यारो।
सबको सब कुछ नही मिलता पर कुछ तो सोचो,
तुमको जो मिला वो बहुतों को नसीब नही होता।
कभी खुशी कभी गम तो आते रहते है जिन्दगी मे,
पर खुद को हर हालात मे सम्भाले रखना यारो।
कभी भूल से भी मुकद्दर को कोई दोष मत देना,
क्योंकि सभी खाली हाथ यहाँ आते है दोस्तों।
मेहनत से भी किस्मत की लकीरें बदलती है यहाँ,
इसलिये अपने हुनर को आजमाना तुम दोस्तो।
बुराई का रास्ता गलती से भी न अपनाना यारो।
क्योंकि सिकन्दर भी खाली हाथ जाते है दोस्तो।।"

रचनाकार:-
अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी