ऐसा मत करना

"सफलता के आयामों पर कभी फक्र मत करना,
मिला मेहनत से उसका कभी जिक्र मत करना।
किस्मत की लकीरें भी बदल जाती है मगर,
हुनर से अपने कभी कोई समझौता मत करना।
जुनून रखना जीतने का पर इतना खयाल रखना,
अपनो का दिल दुखे कभी कुछ ऐसा मत करना।
आजमाना अपनी बुलंदियो को तुम शिखर तक,
इंसानियत पीछे छूट जाये कभी ऐसा मत करना।"

रचनाकार:-
अभिषेक शुक्ला "सीतापुर"

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी