एम.आर.टीकाकरण अभियान

'खसरा और रुबैला तो है खतरनाक संक्रामक और जानलेवा बीमारी।
खसरे की पहचान है तेज बुखार,बहती नाक,लाल चकत्ते व खांसी।
रुबैला रोग ग्लूकोमा,बहरापन,मस्तिष्क व दिल की बीमारियों को है बढाता।
एम.आर. से बच्चा निमोनिया,दस्त,दिमागी बुखार से पीड़ित हो जाता।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय,भारत सरकार ने है ठाना।
सबको जागरुक कर इन बीमारियो को है जड़ से मिटाना।
इसलिये 9 माह से 15 साल के बीच बच्चों के है एम.आर.टीका लगवाना।
इसलिये सबको मिलकर खसरा और रुबैला को है हराना।
इस तरह एम.आर. टीकाकरण अभियान को है सफल बनाना।'

रचनाकार:-
अभिषेक शुक्ला 'सीतापुर'

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle

बेशर्म आदमी