नूतन वर्ष
"नूतन वर्ष की मंगलमय बेला आई,
पुराने वर्ष की हो रही है विदाई।
प्रण ले अब तक जो हुई गलतियां,
अब न जायेगी हमसे दोहराई ।
मन जो दुख गया हो किसी का,
उन सबसे मिलकर मांग लो अब माफी।
छोड़ दो अब आलस और यह उदासी,
नये गढो प्रतिमान और लो जिम्मेदारी।
नव वर्ष मे भी साथ सबका बना रहे,
घर आँगन खुशियों से सबका भरा रहे।।"
आपको नूतन वर्ष 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं ...
Comments
Post a Comment