भूल जाओ मुझे
"प्यार करके कहते हो कि भूल जाओ मुझे,
कैसे चला जाऊँ मै छोड़कर तुझे।
क्या तुम मुझे दूर करके खुश रह लोगो,
क्या तुम मेरे बिना अपनो संग रह लोगे।
बस गया हूँ मै तेरी रूह मे इस कदर,
फिर भी क्या मेरा प्यार रह जायेगा बेअसर।
तडप उठोगे तुम जब भी मेरा नाम आयेगा,
उस पल प्यार का हर लम्हा तुम्हे याद आयेगा।
भूल जाने की नसीहत हो सके तो मुझे न दो।
दर्द बेशुमार दिया दुनिया ने हो सके तो तुम न दो।।"
*अभिषेक शुक्ला "सीतापुर"*
कैसे चला जाऊँ मै छोड़कर तुझे।
क्या तुम मुझे दूर करके खुश रह लोगो,
क्या तुम मेरे बिना अपनो संग रह लोगे।
बस गया हूँ मै तेरी रूह मे इस कदर,
फिर भी क्या मेरा प्यार रह जायेगा बेअसर।
तडप उठोगे तुम जब भी मेरा नाम आयेगा,
उस पल प्यार का हर लम्हा तुम्हे याद आयेगा।
भूल जाने की नसीहत हो सके तो मुझे न दो।
दर्द बेशुमार दिया दुनिया ने हो सके तो तुम न दो।।"
*अभिषेक शुक्ला "सीतापुर"*
Comments
Post a Comment