मोबाइल

"आजकल 'मोबाइल' का बड़ा नाम हो रहा हैं,
इससे बहुत किसा काम हो रहा है।
कैसे कह दूं कि इसने अपनो को दूर या पास कर दिया,
इसने 'सोशल मीडिया' पर अपनेपन का एहसास दे दिया।
'फ़ेसबुक' और 'व्हाट्सएप्प' ने भी कमाल कर दिया,
अपनो से अपनो का पल भर में पैगाम दे दिया।
अब तो इसी से समस्याओ का समाधान हो रहा हैं,
'ट्विटर'और 'जनसुनवाई एप्प' पर सब सम्भव हो रहा है।
आज का युवा ड्यूल सिम 'स्मार्ट फ़ोन' रख रहा है,
'गूगल' से सभी जानकारियां 'सर्च' कर रहा है।
अपनो को सुनना,देखना और संदेश पहुंचाना आसान हो रहा है,
'आई.एम.ओ' और 'गूगल डुओ' पर दीदार हो रहा है।
आजकल 'मोबाइल' का बड़ा नाम हो रहा है।
इससे बहुत सा काम हो रहा है।। "

अभिषेक शुक्ला सीतापुर

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

एक दूजे का साथ

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle