युग निर्माता शिक्षक
शिक्षक युग निर्माता कहलाते है,
वे सच्चे पथ प्रदर्शक कहलाते है
शिक्षक शिक्षा की अलख जगाते है ,
संसार से अज्ञानता को दूर भगाते है,
वह ज्ञान दीप को प्रज्जवलित कर,
निज शिष्यो को महान बनाते है।
सत्य व नैतिकता का सबक सिखाकर,
वह सबके जीवन को उन्नत बनाते है।
क्या उचित-अनुचित यह शिक्षक हमे बताते है,
शिक्षक इसीलिये ईश्वर से बढकर माने जाते है ।
अभिषेक शुक्ला सीतापुर
वे सच्चे पथ प्रदर्शक कहलाते है
शिक्षक शिक्षा की अलख जगाते है ,
संसार से अज्ञानता को दूर भगाते है,
वह ज्ञान दीप को प्रज्जवलित कर,
निज शिष्यो को महान बनाते है।
सत्य व नैतिकता का सबक सिखाकर,
वह सबके जीवन को उन्नत बनाते है।
क्या उचित-अनुचित यह शिक्षक हमे बताते है,
शिक्षक इसीलिये ईश्वर से बढकर माने जाते है ।
अभिषेक शुक्ला सीतापुर
Comments
Post a Comment