भारत

"हर दिल मे "भारत" बसता है,
यह प्राणो से भी प्रिय लगता है।
हर वासी इसकी पूजा करता है,
शान मे इसकी जीता-मरता है।
गाँवो की अजब निराली शान है,
भारत की इनमे रहती जान है।
माँ बच्चे को देश प्रेम सिखाती है,
उसे वीर सजग प्रहरी बनाती है।
देश की माटी मे बसती सब की जान है,
इसीलिए देश "मेरा भारत महान" है।"

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

एक दूजे का साथ

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle