नया रिश्ता
"मौत आती है तो आ जाने दो उसे,
जी भर जी लिया मर जाने दो मुझे।
कोई गिला शिकवा जिन्दगी से न रहा मुझे,
जो कुछ चाहा सब मेहनत से मिला मुझे।
सारी रौनकें,महफ़िलें देखी इस दुनिया की मैने,
फिर भी जिन्दगी मे बहुत धोखे खाये है मैने।
बहुत से सुनहरे सपने भी सजाये थे मैने,
अपनो की खुशियो के आगे सब रौद डाले मैने।
अब तो अन्तिम और निर्णायक फैसला होगा,
अब तेरी धड़कन को हर हाल मे थमना होगा।
अब तो जिन्दगी तेरा भी किस्सा खत्म होगा,
तू छूटेगी और मौत से मेरा नया रिश्ता होगा।"
जी भर जी लिया मर जाने दो मुझे।
कोई गिला शिकवा जिन्दगी से न रहा मुझे,
जो कुछ चाहा सब मेहनत से मिला मुझे।
सारी रौनकें,महफ़िलें देखी इस दुनिया की मैने,
फिर भी जिन्दगी मे बहुत धोखे खाये है मैने।
बहुत से सुनहरे सपने भी सजाये थे मैने,
अपनो की खुशियो के आगे सब रौद डाले मैने।
अब तो अन्तिम और निर्णायक फैसला होगा,
अब तेरी धड़कन को हर हाल मे थमना होगा।
अब तो जिन्दगी तेरा भी किस्सा खत्म होगा,
तू छूटेगी और मौत से मेरा नया रिश्ता होगा।"
Comments
Post a Comment