बेटियां

बेटियों ने आज अपनी पहचान बना ली है,
दुनिया मे अपनी सफलता से शान बना ली हैं।
पढ़ लिखकर बेटियों ने सबका मान बढ़ाया है,
शिक्षक ,डॉक्टर बनकर माँ बाप का गौरव बढ़ाया है।

पहन वर्दी सीमा पर दुश्मन को मजा चखाया है,
बेटियों ने तो अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहराया है।
बेटियों ने हर पल हर रिश्ते को खूब निभाया है,
उसकी ममता और दुलार की गहराई कोई समझ नहीं पाया है।

सभी क्षेत्रों में उनकी पहचान निराली है।
बेटियाँ अब नहीं केवल अबला नारी है।।

Comments

Popular posts from this blog

विश्वासघाती

एक दूजे का साथ

अभागिन माँ की वेदना#justice 4 twinkle